लखनऊ। मेजबान भारत के लिए सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले मिश्रित परिणाम लेकर आए। एक ओर जहां महिला युगल में शीर्ष वरीय त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने धमाकेदार जीत के साथ खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा, तो वहीं दूसरी ओर पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत वर्ष 2016 का करिश्मा नहीं दोहरा सके और खिताब की दहलीज पर चूक गए।
प्रतियोगिता के मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडिन अनिंदिया वारदाना की जोड़ी चैंपियन बनीं, जबकि पुरुष युगल में मलयेशिया के एरन ताय व कांग खाई शिंग ने खिताब अपने नाम किया। महिला एकल में जापान की हीना अकेची नई विजेता बनकर उभरी।
यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता में महिला युगल फाइनल में भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद और जापान की काहो ओसावा व माई तानाबे के बीच मुकाबला एक घंटे 16 मिनट तक खिंचा, जिसमें त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद ने 17-21, 21-13, 21- 15 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। मुकाबले का पहला गेम 17-21 से गंवाने के बाद त्रिशा व गायत्री की जोड़ी ने शानदार वापसी की और 21-13 की जीत के साथ दमदार वापसी की।
तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने अपनी लय हासिल की और 21-15 से जीत हासिल करते हुए लगातार दूसरे साल यह खिताब जीता। पुरुष एकल का फाइनल भी सांस रोक देने वाला रहा। एक घंटे सात मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में हांगकांग के जेसन गुनावन ने भारत के किदांबी श्रीकांत को 21-16, 8-21-22-20 से पराजित किया। वर्ष 2016 में सैयद मोदी बैडमिंटन का एकल खिताब जीतने वाले किदांबी का यह इस प्रतियाेगिता में चौथा फाइनल रहा, जहां उन्हें अकादमी में माैजूद प्रशंसकों को भरपूर सपोर्ट मिला।
पहला गेम 16-21 से गंवाने के बाद श्रीकांत ने चिरपरिचित अंदाज में वापसी की और दूसरा गेम 21-8 से जीतकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिली। एक समय 14-17 के स्कोर पर पिछड़ने के बाद श्रीकांत ने जोरदार वापसी की और आक्रामक खेल की बदौलत 18-17 से बढ़त बना ली, लेकिन निर्णयक मौकों पर जेसन ने अंक बटोरना जारी रखा। 21-20 के स्कोर पर श्रीकांत का शॉट कोर्ट के बाहर चला गया और मुकाबला जेसन की झोली में चला गया। प्रतियोगिता के महिला एकल फाइनल में जापान की हीना अकेची का सामना तुर्किये की नेस्लिहान अरीन से हुआ।
मुकाबले में अकेची ने कोर्ट को बेहतर ढंग से कवर करते हुए आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और 21-16, 21-14 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के महिला युगल फाइनल में इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह व बर्नाडिन वारदाना ने थाईलैंड के पक्कापोन व सप्सिरी को 21-19, 21- 16 से हराया, जबकि पुरुष युगल फाइनल में मलयेशिया के एरन ताय व कांग खाई शिंग ने मलेशिया के एल शेंग हाओ व चिया वेइजिए को आसान मुकाबले में 21-9, 21-19 से मात देते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
समापन पर ये हस्तियां रहीं माैजूद
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार (अपर मुख्य सचिव एमएसएमई, उत्तर प्रदेश सरकार), सुहास एल वाई (सचिव खेल, उत्तर प्रदेश) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस माैके पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. नवनीत सहगल, एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन व बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर अलका दास, बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष सोनाक्षी दास, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डाॅ. सुधर्मा सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद खरे व उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ ने पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
युगल टीम के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं। मैच की शुरुआत से हमने यह भांप लिया था कि यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। इसलिए पहला गेम हारने के बाद हमने अपनी प्लानिंग में बदलाव किया, जिसका फायदा जीत के रूप में मिला। लगातार दूसरे साल लखनऊ में आकर खिताब जीतना अच्छा लगा। यहां मिली जीत भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के काम आएगी। – त्रिशा जाॅली-गायत्री गोपीचंद
मैच काफी अच्छा रहा और जेसन ने काफी अच्छा खेला। मैच के अंत में मेेरे कुछ शॉट कोर्ट के बाहर चले गए, जिस कारण मुकाबला मेरे हाथ से निकल गया। यह टूर्नामेंट मेरे लिए काफी अच्छा रहा। चोट से वापस आकर खेलना आसान नहीं होता। रिकवरी के दौरान मुझे सबने सपोर्ट किया, जिसकी बदौलत यहां तक खेल पाया हूं। आने वाली प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन जारी रखना मेरा लक्ष्य होगा। – किदांबी श्रीकांत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक अर्जित करने के बाद उत्साहित त्रिशा और गायत
