
एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: लोहे के पोल में भिड़ा ट्रॉला
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बृहस्पतिवार को टाइल्स लदा ट्रॉला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पोल में भिड़ गया। इससे ट्रॉला के परखच्चे उड़ गए। हादसे में खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला। उसे मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
हादसा कुर्रा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 101 किमी पर सुबह हुआ। यहां एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर लोहे के पोल में भिड़ गया। ट्रॉला में लदी टाइल्स सड़क पर बिखर गई। केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने चालक बिलादीन निवासी खेडा महमूद, थाना गोविंद नगर, अलवर, राजस्थान को केबिन काटकर बाहर निकाला। उसे एंबुलेंस से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा। हादसे में खलासी राहुल निवासी मोहपुरी, राजस्थान की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मार्ग से हटवाने के बाद आवागमन सुचारू कराया।
