trouble even in feeding a street dog generosity of family now getting threats

आवारा कुत्ते

विस्तार


आगरा के सिकंदरा की एक काॅलोनी में स्ट्रीट डाॅग को भोजन देने का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। एक परिवार का आरोप है कि उन्हें धमकाया जा रहा है। इससे वो दहशत में हैं। उन्होंने कैस्पर्स होम संचालिका से शिकायत की। उन्होंने पुलिस को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। हालांकि केस दर्ज नहीं किया गया है।

Trending Videos

कैस्पर्स होम संचालिका विनीता अरोरा ने बताया कि शास्त्रीपुरम स्थित द्वारिका कृष्णा राॅयल में कुछ कुत्तों को गायब करने की सूचना मिली थी। इस पर शिकायतकर्ता से बात की। पता चला कि 16 वर्षीय किशोरी काॅलोनी में रहने वाले कुत्तों को खाना देती है। इसका काॅलोनी के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों एक पिल्ले को लोगों ने फेंक भी दिया था। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। साक्ष्य संकलन कर केस दर्ज किया जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *