Trouble of electricity thieves after Lok Sabha elections theft caught at 22 dhabas

बिजली चोरी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


फिरोजाबाद में विद्युत विभाग के डायरेक्टर वाणिज्य अजय अग्रवाल एवं डायरेक्टर राजीव शर्मा शनिवार को देर रात्रि जिले के ढ़ाबों पर छापा मारा। 22 ढाबे चोरी की बिजली से रोशन होते दिखे। कई ढ़ाबे पर कूलर एवं एसी का प्रयोग भी होता पाया गया। डायरेक्ट ने ढ़ाबा संचालकों के एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए।

बिजली चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग के डायरेक्टर वाणिज्य अजय अग्रवाल के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीमों ने शनिवार को शाम हाइवें पर संचालित 330 ढ़ाबों पर छापेमारी की। इस दौरान 22 ढ़ाबों पर विद्युत चोरी के मामले पकड़ में सामने आए। शिकोहाबाद में पांच, शहरी क्षेत्र से सटे 12 ढ़ाबों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। टूंडला क्षेत्र में एक और सिरसागंज क्षेत्र में दो और फिरोजाबाद देहात क्षेत्र में पांच ढ़ाबों पर विद्युत चोरी के मामले सामने आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *