{“_id”:”6797f1b130480797fe0aca38″,”slug”:”troubled-by-discord-a-person-hanged-himself-died-jhansi-news-c-11-1-jhs1031-482426-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: कलह से परेशान व्यक्ति ने लगाया फंदा, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


कटेरा। कटेरा के सोनू राजपूत (45) पुत्र सूरज सिंह राजपूत ने घरेलू कलह और आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। जैसे ही सुबह परिवार को घटना की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कटेरा पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजन ने बताया कि सोनू लंबे समय से घरेलू कलह और आर्थिक तंगी से परेशान था। आशंका है कि इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। सोनू राजपूत की 14 और आठ वर्षीय बेटी व चार वर्षीय बेटा है। लोगों ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संवाद