Troubled by her audit officer husband, the wife pleaded



loader

Trending Videos

झांसी। मिशन कंपाउंड निवासी श्वेता भीलवार ने महानिदेशक लेखा परीक्षा की ग्वालियर शाखा में तैनात ऑडिट अफसर पति से परेशान होकर मुख्यमंत्री से आत्महत्या करने की अनुमति मांगी। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में श्वेता ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि 22 साल पहले पति ने उसे बहला फुसलाकर अंतरजातीय विवाह कर लिया था। पति उससे उम्र में करीब 14 साल बड़ा है। शादी केे कुछ साल बाद से उसे परेशान करने लगा। बच्चों के जन्म के बाद भी पति उस पर शक करता है। घर के अंदर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। मायके भी जाने नहीं देता। भाई के मदद करने पर उसे भी धमका रहा है। पति की उन्होंने महिला थाने में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने समझौता करा दिया। अब भी पति लगातार परेशान कर रहा है। उसने पति पर हत्या कर दिए जाने की भी आशंका जताई। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *