
महिला का सांकेतिक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पत्नी ने आरोप लगाया कि पति आए दिन मारपीट करता है, इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहूंगी। परिवार परामर्श केंद्र में मामला जब काउंसलर के पास पहुंचा तो पता चला कि मामला गर्मी में कूलर न लगवाने का है। कूलर न लगवाने की वजह से पत्नी मायके चली गई थी। पति को समझाकर समझौता कराया गया।
