
अमेठी स्थित सीओ कार्यालय में प्रदर्शन करते मृतक के परिजन।
अमेठी। 11 नवंबर को झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। परिजनों ने खेत मालिक के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। इससे नाराज परिवार शनिवार को सीओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गया। एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया, तब परिवार ने धरना खत्म किया।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे मुरार शहरी गांव निवासी विराग की 11 नवंबर को खेत जाते समय पड़ोसी खेत में लगी झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से मौत हाे गई थी। उसके पिता राजेंद्र यादव ने खेत मालिक के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। घटना के 25 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं होने से परिवार नाराज है। इसके चलते परिजनों ने शनिवार को सीओ कार्यालय गेट पर धरना शुरू कर दिया।
इस दौरान मृतक के पिता राजेंद्र ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। सीओ कार्यालय पर परिजनों के धरने पर बैठे होेने की जानकारी के बाद एसडीएम आशीष सिंह ने अपने पास बुलाकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। परिजनों के शांत होने के बाद एसडीएम ने एसएचओ बृजेश सिंह को केस दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीएम के आश्वासन पर परिजन धरना समाप्त कर लौट गए।
