
फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मुलायमनगर के पास गुरुवार को ट्रैक्टर ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को धक्का देकर पलटा लिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नीरज उर्फ नीरू (40) निवासी चंद्रपुरा व आनंद (35) निवासी राजा का बाग मंगलवार शाम को इटगांव में मजदूरी करके ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर नीरज चला रहा था। रास्ते में फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मुलायमनगर गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। नीरज को परिजन आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए।