Truck dragged car for 100 meters on Gurdwara Cut screams

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में गुरुद्वारा कट के पास के हाईवे पर बुधवार को करीब 12:15 बजे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। 100 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रक को रोका। मोड़ के पास बीच सड़क पर ट्रक खड़ा होने से हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। जाम लगा देखा चौराहे से यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराने के बाद यातायात सुचारू कराया।

सिकंदरा स्थित एक कार कंपनी के कर्मचारी राहुल ने बताया कि वह खंदारी से एक ग्राहक की कार सर्विस कराने के लिए कंपनी के शोरूम जा रहा था। रास्ते में गुरुद्वारा कट के पास हाईवे पर हल्के मोड़ के पास ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। वह कार के अंदर से चालक को आवाज लगाते रहे लेकिन उसने नहीं सुनी। देखते-देखते कार को ट्रक 100 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रक रोका। हाईवे पर जाम लग गया। इस दौरान जाम में एक स्कूल की बस भी फंसी रही।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *