
{“_id”:”69790611579eef6e5300eed0″,”slug”:”truck-drags-bike-rider-for-100-meters-etawah-news-c-216-1-etw1002-136936-2026-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: ट्रक ने बाइक सवार को सौ मीटर घसीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

इटावा। बढ़पुरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सड़क हादसा हो गया। इटावा-ग्वालियर मार्ग पर यमुना पुल के पास ईंटों से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक अंश को टक्कर मार दी। ट्रक चालक बाइक को करीब सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल इटावा भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।