Truck driver absconded with shoes worth Rs 8 lakh police started searching

agra police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना मंटोला में ट्रांसपोर्ट कंपनी के आठ लाख रुपये के जूते लेकर दो ट्रक चालक फरार हो गए। ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Trending Videos

सदर थाना क्षेत्र के मंदिर वाली गली सेवला जाट निवासी आशवीर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इंदौर कैरियर चेन्नई ट्रांसपोर्ट कपंनी की फ्रेंचाइजी ले रखी है। कार्यालय सदर भट्टी में हैं। आरोप है कि 30 नवंबर को ट्रक चालक सुब्बा और इरशाद उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी से आठ लाख रुपये की कीमत के जूते व अन्य सामान की चेन्नई डिलेवरी देने निकले थे। जाने के बाद ट्रक की लोकेशन के बारे में पूछा तो आरोपियों ने चालान का बहाना बना दिया। 

कहा इससे समय पर डिलेवरी नहीं दे सके। बाद में बोले की ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। जल्द मरम्मत कराकर पहुंच जाएंगे। इसके बाद दोनों चालकों ने फोन बंद कर लिए। कंपनी के हेड ऑफिस में संपर्क किया। तब पता चला कि चालकों ने डिलेवरी नहीं दी। गाड़ी मालिक से बात की तो उसने भी कुछ नहीं बताया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *