संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 19 Nov 2024 09:44 PM IST
{“_id”:”673cb97167e4408d6b043af5″,”slug”:”truck-driver-and-his-associates-beat-up-bike-rider-lucknow-news-c-13-knp1002-959226-2024-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ट्रक चालक व उसके साथियों ने बाइक सवार को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 19 Nov 2024 09:44 PM IST

लखनऊ। बाजारखाला के मिल रोड निवासी अनिल कुशवाहा ने मंगलवार को गल्ला गोदाम के ट्रक चालक व उनके साथियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनिल एक चॉकलेट कंपनी में मार्केटिंग की नौकरी करते हैं। आरोप है कि सोमवार सुबह नौ बजे वह काम से राजाजीपुरम जा रहे थे। रास्ते में मिल रोड पर एसबीआई बैंक के पास चालक अचानक ट्रक पीछे करने लगा। इसके चलते उनकी बाइक बेकाबू होकर ट्रक से टकराने से बची। शिकायत पर चालक व कंडक्टर समेत चार-पांच लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके सीने, बाएं कंधे और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों की शिकायत है कि एफसीआई गल्ला गोदाम में बोरियां उतारने के बाद कई ट्रक मिल रोड पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए जाते हैं। इससे आवागमन प्रभावित होता है।