truck driver murder dead body tied with rope then threw it towards a dry drain skeleton found after 10 months

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस के ट्रक चालक की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। कातिल बाप-बेटे ने ट्रक चालक की हत्या करने के बाद लाश को फैक्टरी की छत पर रखा था। दोनों मौके का इंतजार कर रहे थे। इस काम को अकेले नहीं कर सके, जिसके बाद दो अन्य युवकों का साथ लिया। पुलिस अब उन युवकों की भी तलाश कर रही है। 

 पुलिस ने बताया कि अजय की हत्या के बाद शव को सोल फैक्टरी की छत से रस्सी बांधकर सूखे नाले में फेंका गया था। इसके लिए हाथरस के ही विकास व भोला नामक दो युवकों की मदद ली गई थी। अब पुलिस उनकी तलाश करेगी। मृतक के भाई विजय ने बताया कि उसके भाई के सुशील के परिवार की महिला से प्रेम संबंध थे। वहीं आरोपियों का कहना है कि अपने अपमान से क्षुब्ध होकर अजय की हत्या की थी।

मृतक के मोबाइल में सिम डालने पर शक

छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि एक अगस्त 2023 को मृतक अजय के मोबाइल में सुशील के बेटे विष्णु की सिम डाली गई थी। इसके बाद मोबाइल और वह सिम भी बंद है। इसी पर पुलिस ने सुशील से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। एसओ ने बताया कि डीएनए मिलान भी कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *