उरई। साइड न देने पर कार सवार ने ट्रक चालक के सिर में तमंचे से गोली मारी थी। पुलिस ने कानपुर के तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कार व तमंचा, कारतूस बरामद कर लिया है। दो लोग अभी भी फरार हैं। सोमवार को एसपी ने मामले का खुलासा किया।

झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के करगुवां गांव निवासी ट्रक चालक धर्मेंद्र राजपूत का ट्रक 19 जुलाई की सुबह करीब पांच बजे खाई में पलटा पड़ा था। उसके सिर में गंभीर चोट थी। चालक सतीश ने पुलिस की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। गंभीर हालत में उसे झांसी रेफर कर दिया गया था। झांसी में चालक के सिर का सीटी स्कैन कराया गया तो पता चला कि सिर में 315 बोर के तमंचे की गोली फंसी थी।

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पिता मुरारी राजपूत ने बेटे के साथी सतीश अहिरवार, कोंच कोतवाली क्षेत्र के पड़री निवासी अभिषेक पटेल व ट्रक मालिक झांसी जिले के मनु बिहार कॉलोनी निवासी सुंदरम गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कराई थी।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने वारदात के खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया था। इसमें सर्विलांस टीम की तरफ से जानकारी हुई कि युवक को गोली एक कार पर सवार आए लोगों ने मारी है। इस पर पुलिस के पास कानपुर नगर के बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव निवासी राज उर्फ अभय सिंह चंदेल, अंकुर सिंह, कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के गांधी नगर व हाल निवास रमईपुर रामलीला मैदान निवासी संग्राम सिंह, जामू निवासी विनय सिंह व सत्यम सिंह के नाम सामने आए।

रविवार की रात एट थाना पुलिस ने एसओजी की मदद से संग्राम सिंह, राज सिंह व अंकुर सिंह चंदेल को बिलाया पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को एक कार व एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह वह पांचों दोस्त कार से दतिया स्थित पीताबंरा मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही एट टोल के पास निकली कि दो ट्रक बीच में चल रहे थे। जब उन्होंने हॉर्न मारा तो ट्रक चालक ने उन्हें साइड नहीं दी। इस पर विनय को गुस्सा आ गया और उसने तमंचे से चालक को गोली मार दी। इससे चालक के सिर में गोली लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था।

इन लोगों ने बताया कि लोग इसको हादसा समझें, इसलिए वह मौका पाकर झांसी की ओर भाग गए थे। वह सभी शराब के नशे में थे, इसलिए साथियों के उकसावे में आकर विनय ने गोली चला दी थी। रविवार को जब वह औरैया जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विनय और सत्यम अभी भी फरार हैं।

एसपी ने बताया कि जिन लोगों पर मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी वारदात में संलिप्ता नहीं पाई गई है। एसपी ने बताया कि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *