
ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिट एंड रन मामले में कड़ी सजा का प्रविधान किए जाने के विरोध में ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए। उन्होंने अपने ट्रक खड़े कर झांसी शिवपुरी हाइवे को जाम लगा दिया है। जाम के कारण हाइवे का यातायात भी प्रभावित रहा है। जिसमें एम्बुलेंस भी फंस गईं। इसके बाद प्राइवेट बसों ने भी हड़ताल कर दी।
उन्होंने बसें स्टैंड पर खड़ी कर दीं। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। झांसी ही नहीं देश के कई राज्यों में सरकार के द्वारा इस बिल में किए गए संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। जगह जगह ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं।
जानें क्या है हिट एंड रन का नया संशोधित कानून
हिट एंड रन मामले में कानून के तहत आरोपी को थाने से जमानत मिल जाती है और दो साल की सजा का प्रावधान है। लेकिन सरकार के द्वारा किए गए इस प्रावधान में कानून को और भी ज्यादा सख्त बना दिया गया है। ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा होगी और इसके साथ ही सात लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा। इसी कानून को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है।