Truck falls from overbridge, cleaner dies

बछरावां स्थित ओवरब्रिज से ट्रक गिरने के बाद मौके पर जांच करती पुलिस व वहां जुटे लोग। -संवाद

चालक गंभीर, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हादसा, इटावा से आलू लेकर अमेठी जा रहा था

60 फीट ऊंचाई से गिरा ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त, आलू बिखरा

संवाद न्यूज एजेंसी

बछरावां (रायबरेली)। कस्बे में रेलवे क्राॅसिंग पर बने ओवरब्रिज से शुक्रवार को आलू लदा ट्रक नीचे आ गिरा, जिसमें दबकर क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बने ब्रिज पर हुआ। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और आलू इधर-उधर बिखर गया। चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इटावा जिले से आलू लादकर अमेठी जा रहा ट्रक ओवरब्रिज पर सुबह करीब 10.40 बजे अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। गनीमत रही कि जहां पर ट्रक गिरा, वहां उस समय कोई नहीं था। हादसे में मुसाफिरखाना जिला अमेठी निवासी ट्रक चालक गया प्रसाद (59) पुत्र जयपाल व ट्रक क्लीनर गौरीगंज अमेठी निवासी रंजीत (23) पुत्र अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. गणनायक पांडेय ने ट्रक क्लीनर रंजीत को मृत घोषित कर दिया। चालक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वाहन की टक्कर से युवक की गई जान

बछरावां। क्षेत्र में गत बृहस्पतिवार की देर रात बछरावां-महराजगंज मार्ग पर हसनपुर गांव के पास साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कोटवा मदनिया महराजगंज निवासी साइकिल सवार राजविंदर (28) पुत्र संतराम घायल हो गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक सुबह 10:00 बजे घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। उसका विवाह तीन साल पहले भसकटा महराजगंज की रहने वाली लाली के साथ हुआ था। राजविंदर अपने घर में पिता संतराम, माता शांति व छोटे भाई नितिन के साथ रहता था। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *