संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 08 May 2024 11:12 PM IST

कासगंज। कासगंज-बरेली मार्ग पर ट्रक के डिवाइडर से टकरा जाने से ट्रक का टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें रखी बीयर की पेटियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस और आबकारी टीम ने मौके का निरीक्षण किया। आबकारी टीम ने क्षति का आंकलन किया।

बरेली मार्ग पर मंगलवार की रात्रि अलीगढ़ से बीयर की 1400 पेटी लेकर एक ट्रक श्रावस्ती जा रहा था। जब वह प्रहलादपुर के निकट पहुंचा तो ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। इससे उसका टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों में खलबली बच गई। हादसे के बाद राहगीर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना यूपी 112 पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। बीयर की पेटी होने के कारण सूचना पाकर आबकारी टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने क्षति का आंकलन किया। अलीगढ़ की बीयर कंपनी के एकाउंट मैनेजर रमेशचंद्र ने बताया कि टायर फटने से हादसा हुआ है।

सीओ अजीत चौहान ने बताया कि ट्रक डिवाइडर में टकराने से अचानक पलट गया। कोई जन हानि नहीं हुई है। क्षति का आकलन आबकारी टीम द्वारा किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *