
{“_id”:”694ed52c0c800a86620918b4″,”slug”:”truck-overturns-on-bypass-major-accident-averted-etawah-news-c-216-1-etw1002-135371-2025-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: बाईपास पर ट्रक पलटा, बड़ा हादसा बचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

इटावा। बसरेहर बाईपास पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। ट्रक चालक आलोक कुमार निवासी संतोषपुर फर्रुखाबाद ने बताया कि 23 दिसंबर को ट्रक में मिल्क पाउडर लेकर लखनऊ जा रहा था। कोहरे के बीच बसरेहर बाईपास पर सफेद पट्टी न होने से उसका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। लोगों ने संबंधित विभाग से बायपास पर तुरंत स्पष्ट सफेद पट्टियां कराने और सड़क मरम्मत की गुणवत्ता सुधारने की मांग की है।