Etawah News: इकदिल थाना क्षेत्र में गोवंश को बचाने में हाईवे पर 86 लाख रुपये की शराब से भरा ट्रक पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में लदी शराब की जांच आबकारी विभाग के अधिकारियों ने की है। शराब आगरा के एक गोदाम में जा रही थी।


truck with liquor worth 86 lakhs overturned on highway, collided with school bus, driver and helper absconded

हाईवे किनारे गड्ढे में पलटा पड़ा शराब लदे ट्रक को देखती पुलिस
– फोटो : amar ujala

Trending Videos



विस्तार


इटावा जिले में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार शराब लदा ट्रक गोवंश को बचाने के चलते स्कूली बस में टकरा गया। इसके बाद ट्रक संकेतक बोर्ड के दो पोल तोड़कर हाईवे किनारे नाला के पार गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।

Trending Videos

ट्रांसपोर्ट मालिक प्रेम शंकर ने बताया कि ट्रक चालक सुभाष शराब लदा ट्रक कानपुर देहात के आरती दिसलरी से राजू गुप्ता गोदाम के लिए आगरा लेकर जा रहा था। जिसमे करीब 950 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपये की बताई गई है। गुरुवार रात डेढ़ बजे ट्रक मानिकपुर मोड़ के पास पहुंचने पर अचानक गोवंश आ गए।

उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़ी एक खाली स्कूल की बस में टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी बस पीछे खिसक गई उसके चपेट में आने से हाईवे पर लगा संकेतक बोर्ड के दो पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। और स्कूली बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। ट्रांसपोर्ट मालिक को चालक ने फोन करके हादसे की जानकारी दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *