तुर्किये-अजरबैजान को पाकिस्तान के समर्थन की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इन देशों के साथ व्यापार का बहिष्कार करके यूपी से दोनों देशों को करीब 1600 करोड़ रुपये का झटका लगेगा। यहां से आने वाले उत्पादों के सौदे निरस्त कर दिए गए हैं। 

Trending Videos

इसके अलावा मई, जून और अगस्त के कम से कम 8,000 टूर पैकेज भी निरस्त हो चुके हैं। यूपी से पर्यटकों के न जाने से करीब 450 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसमें  अजरबैजान की हिस्सेदारी ज्यादा है। 

यूपी में तुर्किये के सेब, सूखे मेवे, कालीन, सिल्क, लिनेन व खास मसालों का करीब 1000 करोड़ रुपये का बाजार है। वहीं, अजरबैजान की चाय-काफी और सिरेमिक का बाजार यूपी है। 

पिछले तीन दिन में ही 150 करोड़ से ज्यादा के आॅर्डर रोके जा चुके हैं।  कानपुर के थोक मसाला कारोबारी विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया कि इन देशों से आने वाले खाद्य उत्पादों की उच्च वर्ग में मांग ज्यादा है। लेकिन अब दिए गए आर्डर निरस्त किए जा रहे हैं। 

अपने देश पर कोई फर्क नहीं

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन (फियो) के मुताबिक कारोबारी संबंध वाले शीर्ष 10 देशों में से न तो अजरबैजान है और न ही तुर्किये। इन देशों से व्यापार न होने से भारत को फर्क नहीं पड़ेगा। चमड़ा निर्यात परिषद के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने बताया कि तुर्किये से आने वाले फिनिस्ड लेदर का बहिष्कार कर दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *