संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 24 May 2025 12:21 AM IST


{“_id”:”6830c3b4bfacb20e87084509″,”slug”:”two-accused-arrested-for-attacking-mining-department-team-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-137760-2025-05-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 24 May 2025 12:21 AM IST
मैनपुरी। दन्नाहार क्षेत्र के गांव सिरौलिया में खनन की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हमलावर होमगार्ड से हाथापाई कर बुलडोजर और ट्रैक्टर-ट्राॅली छुड़ाकर ले गए थे। बता दें कि हमले की इस घटना को डीएम अंजनी कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपी शीघ्र पकड़े जाएंगे। थाना दन्नाहार क्षेत्र में बृहस्पतिवार को खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह अवैध खनन की सूचना पर ग्राम पंचायत कार्यालय के पास टीम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान वहां खनन कर रहे लोग वाहन लेकर मौके से भाग निकले। मौके से एक बुलडोजर व मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली को जब्त कर खनन अधिकारी थाने ला रहे थे। तभी माफिया व साथी टीम पर हमला कर वाहनों को छुड़ा ले गए थे। इस दौरान होमगार्ड के साथ हाथापाई भी की गई थी। इस घटना को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपी डॉलर चौहान निवासी त्रिलोकपुर और श्याम नौनिया निवासी जरामई को गिरफ्तार किया है।