Two accused arrested for stealing bike to fulfill girlfriend hobbies in Varanasi

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : ANI

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए बाइक चुराते थे। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह है पूरा मामला

मंडुवाडीह थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय ने बताया कि गत जनवरी महीने में बरेका से एक बाइक चोरी हुई थी। रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे दो युवक एक बाइक बेचने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। दोनों की निशानदेही पर चोरी की तीन और बाइक बरामद की गई। आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के कछवा थाना के निगतपुर के विजय कुमार पटेल और उन्नाव के असिवन निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई। 

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह सिगरा क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। बाइक चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदल कर बेच देते थे। पैसे से अपनी और अपने महिला दोस्तों की जरूरतों को पूरा करते थे। मंडुवाडीह थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सिगरा और मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें