

Trending Videos
{“_id”:”6802ab5cc53590da9503557c”,”slug”:”two-accused-of-culpable-homicide-arrested-sent-to-jail-jhansi-news-c-324-1-teh1001-100602-2025-04-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टहरौली। थाना क्षेत्र के ग्राम बसारी में खेत पर लगे वृक्ष व मेड की फेंसिंग उखाड़ने को लेकर 8 अप्रैल को हुए विवाद के दौरान मारपीट में घायल नंदराम अहिरवार की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई थी। जिसमें टहरौली पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें गठित टीमों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। शुक्रवार को सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, जयबिंद सिंह तथा कांस्टेबल रणजीत सिंह, नरेश पटेल ने घुरैया रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से घटना के मुख्य आरोपी सोनू एवं विशाल को घटना में प्रयुक्त डंडों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संवाद