two arrested after encounter with police in sadarpur thana in sitapur.

बदमाशों को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सदरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की संयुक्त टीम की दो अंतर्जनपदीय बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि उपचार के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।

सदरपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम फरार चल रहे थाना रेउसा के चेनी निवासी इसरार उर्फ बुढऊ व रमुआपुर निवासी किशोरी की तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे सदरपुर थाना क्षेत्र के बजेहरा गांव के पास चेकिंग लगा दी। इसी बीच दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने टीम पर फायर झोंक दिया। इस पर क्राइम ब्रांच निरीक्षक प्रदीप दुबे ने क्रॉस फायर किया। गोली आरोपियों के दाहिने पैर में लगी। गोली लगने के बाद आरोपी गिर गये और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनाें आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इनके पास से अवैध असलहा व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

सीतापुर संग बहराइच व लखनऊ में की है वारदातें

इसरार पर सीतापुर, लखनऊ व बहराइच में 35 मुकदमे दर्ज हैँं। इसरार पर वर्ष 1997 में रेउसा थाने में मारपीट की धाराओं में मुकदमा लिखा गया था। इसके बाद उसके ऊपर गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण, लूट, नकबजनी संग 35 मुकदमे दर्ज हुए। वहीं, किशोरी पर सीतापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दस मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व अन्य मुकदमे दर्ज हैं। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि इन दोनों आरोपियों से बहराइच व लखनऊ पुलिस भी पूछताछ करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *