कोंच। ग्राम मनसुखपुरा में अनुमति से ज्यादा मिट्टी खोदने और जांच टीम से हाथापाई करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
कैलिया थाना क्षेत्र ग्राम मनसुखपुरा में किसान कालका उर्फ हरजन सिंह के खेत से 100 घनमीटर मिट्टी उठाने की अनुमति तहसील से ली गई थी। इस पर खनन माफिया ने 1800 घनमीटर से ज्यादा मिट्टी उठा डाली थी। सूचना पर राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पहुंची तो वहां मौजूद माफिया के लोगों ने जांच टीम से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। इसके बाद नायब तहसीलदार सादुल्लाह खान मौके पर पहुंचे और मिट्टी खनन करते हुए तीन-ट्रैक्टर ट्राॅली पकड़कर थाने में खड़े करा दिए थे। जांच टीम में शामिल जगनपुरा चौकी इंचार्ज विवेक सिंह की तहरीर पर गोखले नगर कोंच निवासी रवि वर्मा व कैंथी गांव निवासी शिव जाटव के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
