बरेली के मीरगंज क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया गया। दोनों बदमाश लूट व छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों से लूटी गई नकदी, कुंडल और अवैध तमंचे बरामद हुए हैं।
पांच दिन पूर्व मीरगंज के मोहल्ला मेवात निवासी प्रदीप अपनी मां शांति देवी और बहन नीतू को बाइक पर बैठाकर दवा दिलाने जा रहे थे। मीरगंज ओवरब्रिज पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर शांति देवी के कान से कुंडल खींच लिया था। इससे शांति देवी सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गई थीं। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में धर्मांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद का पैनकार्ड निकला फर्जी, अब बैंकों से डाटा जुटाएगी पुलिस
पुलिस टीम पर किया फायर
शुक्रवार रात थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नगरिया सादात मजार से आगे दो युवक बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।