संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Apr 2025 12:41 AM IST

ट्यूशन टीचर को बंधक बनाकर लूटपाट में दो भाई गिरफ्तार

Trending Videos
{“_id”:”67f9696380a2c507f00e5349″,”slug”:”two-brothers-arrested-for-robbing-tuition-teacher-after-taking-him-hostage-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1153558-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ट्यूशन टीचर को बंधक बनाकर लूटपाट में दो भाई गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Apr 2025 12:41 AM IST
ट्यूशन टीचर को बंधक बनाकर लूटपाट में दो भाई गिरफ्तार
लखनऊ। ट्यूशन टीचर को घर में बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में गाजीपुर पुलिस ने दो भाइयों जानकीपुरम के निकित व अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी निकित ने डेटिंग एप के माध्यम से गाजीपुर के रविंद्रपल्ली निवासी पीड़ित से दोस्ती की थी।
एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित से मिले मोबाइल नंबर व फुटेज की मदद से शुक्रवार को कल्याण अपार्टमेंट के पास से दोनों को पकड़ा गया। लूटे गए 45 हजार रुपये, पीड़ित का आधार कार्ड व घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में निकित ने बताया कि 15 दिन पहले ही ग्रिंडर एप के जरिये दोस्ती की थी। व्हाट्सएप पर चैटिंग के बाद फोन पर बात होने लगी। बुधवार को पीड़ित ने लोकेशन भेजकर घर बुलाया था।
निकित स्कूटी से भाई अंकित के साथ पहुंचा। अंकित को कुछ दूर पहले रोककर अकेले पीड़ित के घर गया। बातचीत के दौरान रुपये के बारे में जानकारी ली और कॉल कर अंकित को बुला लिया। दोनों ने पीड़ित को बंधक बनाकर तीन लाख रुपये लूटे और मारपीट कर भाग गए थे। एसीपी ने बताया कि दोनों भाई की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। पिता भवन निर्माण का काम करते हैं। शौक पूरा करने के लिए वारदात की थी।