

{“_id”:”6871658ce241537a4007a69b”,”slug”:”two-brothers-selected-for-ssc-sweets-distributed-in-the-village-jhansi-news-c-317-1-eri1001-101554-2025-07-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: दो भाइयों का एसएससी में चयन, गांव में बंटी मिठाइयां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एरच। गौती गांव निवासी देवीदयाल यादव के दोनों पुत्रों, शशांक और शिवम ने एसएससी मेें चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शशांक ऑल इंडिया रैंक 112 हासिल कर गृह मंत्रालय में निजी सचिव के पद पर चयनित हुए हैं। वह वर्तमान में गृह मंत्रालय में ही स्टेनोग्राफर के पद पर तैनात हैं। वहीं, छोटे भाई शिवम ने ऑल इंडिया रैंक 725 हासिल कर केंद्रीय सचिवालय में स्टेनोग्राफर के पर चयन प्राप्त किया है। इन दोनों भाइयों का पालन-पोषण उनके ननिहाल में हुआ। दोनों ने बताया कि मां गायत्री यादव और पिता देवीदयाल के आशीर्वाद और प्रेरणा से ही यह उपलब्धि मिली है। दोनों भाईयों की एक साथ सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है और पूरे गांव में मिठाई बांटी गई। संवाद