बेल्थरारोड तहसील के सीयर शिक्षा क्षेत्र के चक इमिलिया प्राथमिक स्कूल में शनिवार को परिसर में बिजली के खंभे से लटक रहे तार की चपेट में आने से दो चचेरे भाई दीपांशु राजभर (9) व विवेक राजभर (9) झुलस गए। प्रधानाचार्य सुमन सिंह ने दौड़कर दोनों बच्चों को बचाया। इलाज के लिए सीएचसी भेजा। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए मऊ लेकर चले गए।
चक इमिलिया प्राथमिक स्कूल के पास बिजली निगम की तरफ से खंभा लगाकर उससे लाइन आगे जल निगम की टंकी तक खींची जा रही है। तार में कनेक्शन नहीं दिया गया है। गांव में बिजली का तार न होने से ग्रामीण तीन से चार सौ मीटर दूर मेन रोड से केबल से लाइन जलाते हैं। ग्रामीण स्कूल के पास बिजली के खंभे से केबल को बांध कर आगे बांस बल्ली के सहारे ले गए हैं।
उसी केबल में कट होने से बिजली के लटक रहे तार में करंट आ रहा था। स्कूल में लंच की छुट्टी के समय खेल रहे दोनों चचेरे भाई करंट की जद में आ कर छटपटाने लगे। उन्हें देख प्रधानाचार्या सुमन सिंह दौड़कर दोनों छात्रों को विद्युत पोल से दूर किया। उन्हें भी करंट के हल्के झटके लगनेे से अचेत हो गईं।
शिक्षकों ने उन्हें भी इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को अगवगत कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह भी मऊ अस्पताल पहुंच घायल बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की। हादसे के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई।