न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 09 Jul 2025 09:39 PM IST

Kanpur News: डॉ. हरिदत्त नेमी ने आकर दोबारा जॉइन कर लिया। हाईकोर्ट ने सीएमओ के निलंबन पर रोक लगा दी है।


Two CMOs: Staff and officers divided into two factions, work in CMO office disrupted, no file moved

डॉक्टर उदय नाथ का बोर्ड हटाते अर्दली राजेश, डॉक्टर उदय नाथ व डॉ. हरिदत्त नेमी
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


दो सीएमओ के चक्कर में बुधवार को पूरा दफ्तर अस्त-व्यस्त रहा। दो धड़ों में बंटा दफ्तर का स्टाफ यह समझ नहीं पा रहा था कि फाइलें लेकर किसके पास जाएं। एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ स्तर के अधिकारी दोनों सीएमओ के पास गए। वहीं फाइलों को लेकर स्टाफ ने दोनों सीएमओ की अनसुनी कर दी। एक-दो लिपिक स्तर के कर्मियों को नरमी के साथ चेतावनी भी दी गई।

Trending Videos

सीएमओ डॉ. उदयनाथ ने कहा कि आज कोई काम नहीं हो पाया। शासन के आदेश का इंतजार रहा है। वहीं, सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने कहा कि कुछ शिकायतें और कुछ जांच के मामले आए, उन पर निर्देश दिए गए। 10-12 शिकायतों का निस्तारण किया। दो सीएमओ के बीच फंसे रहने के कारण सीएचसी, पीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण का कार्य भी बाधित रहा। स्वास्थ्य अधिकारी दोनों सीएमओ में से किसी का भी नाम लेने में कतराते रहे। उनका कहना था कि बड़े अधिकारियों का मामला है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *