{“_id”:”686e919ec95cda6b940eebef”,”slug”:”two-cmos-staff-and-officers-divided-into-two-factions-work-in-cmo-office-disrupted-no-file-moved-2025-07-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दो-दो सीएमओ: दो धड़े में बंटे स्टाफ-अधिकारी, CMO दफ्तर में कामकाज बाधित रहा, कोई फाइल नहीं सरकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 09 Jul 2025 09:39 PM IST
Kanpur News: डॉ. हरिदत्त नेमी ने आकर दोबारा जॉइन कर लिया। हाईकोर्ट ने सीएमओ के निलंबन पर रोक लगा दी है।
डॉक्टर उदय नाथ का बोर्ड हटाते अर्दली राजेश, डॉक्टर उदय नाथ व डॉ. हरिदत्त नेमी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो सीएमओ के चक्कर में बुधवार को पूरा दफ्तर अस्त-व्यस्त रहा। दो धड़ों में बंटा दफ्तर का स्टाफ यह समझ नहीं पा रहा था कि फाइलें लेकर किसके पास जाएं। एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ स्तर के अधिकारी दोनों सीएमओ के पास गए। वहीं फाइलों को लेकर स्टाफ ने दोनों सीएमओ की अनसुनी कर दी। एक-दो लिपिक स्तर के कर्मियों को नरमी के साथ चेतावनी भी दी गई।
Trending Videos
सीएमओ डॉ. उदयनाथ ने कहा कि आज कोई काम नहीं हो पाया। शासन के आदेश का इंतजार रहा है। वहीं, सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने कहा कि कुछ शिकायतें और कुछ जांच के मामले आए, उन पर निर्देश दिए गए। 10-12 शिकायतों का निस्तारण किया। दो सीएमओ के बीच फंसे रहने के कारण सीएचसी, पीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण का कार्य भी बाधित रहा। स्वास्थ्य अधिकारी दोनों सीएमओ में से किसी का भी नाम लेने में कतराते रहे। उनका कहना था कि बड़े अधिकारियों का मामला है।