{“_id”:”68f8e072258ac5a7310add4d”,”slug”:”two-communities-clash-over-bursting-of-firecrackers-in-kasganj-2025-10-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: कासगंज में पटाखा चलाने को लेकर दो समुदाय में टकराव…छत से फेंके ईंट-पत्थर, महिला समेत चार घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पटाखा चलाने को लेकर दो समुदायों के बीच टकराव हो गया। सूचना पर आला अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच गए। हंगामा कर रही भीड़ को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया।
बाजार में फोर्स तैनात। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कासगंज के ढोलना के बिलराम कस्बा में मंगलवार की रात दिवाली पर पटाखा चलाने को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। छतों से ईंट-पत्थर फेंके गए। इसमें दो पक्ष से एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ। घटना के बाद तनाव को देखते हुए बाजार में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
Trending Videos
बिलराम के मुख्य बाजार में मोहल्ला चौधरी निवासी डॉ. लालाराम का बेटा आयान मंगलवार की रात करीब 9.15 बजे दिवाली पर अपनी दुकान के बाहर आतिशबाजी चला रहा था। इस दौरान पड़ोसी दुकानदार अजमेरी निवासी मोहल्ला पीरजादा ने पटाखा चलाने का विरोध करना शुरू कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।