
आटा थाना पुलिस ने बंबा पुलिया के पास से दो शातिरों को पकड़कर उनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद की है। शनिवार को पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आटा थाना पुलिस शुक्रवार की रात क्षेत्र के कुसमरा गढ़ा चौराहे के पास गश्त पर थी। बंबा पुलिया के पास दो युवक संदिग्ध हालात में खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।