माधौगढ़। तहसील माधौगढ़ विकासखंड मे प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की नमामिगंगे योजना के अंतर्गत चलाई जा रही योजना जल मिशन के तहत एमिनेन्स एजेंसी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण किया जाना है जिसमे नमामि योजना के तहत किये जा रहे जल संरक्षण व पाइप लाइनों को विछाकर घर घर जल पहुंचाया जाना है जिसमे लोगो को जागरूक करना है कि इसमे अपनी सहभागिता किस प्रकार निभानी है एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत प्रतिशक्षण मे बताया गया इस अवसर पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी रमेश चन्द्र शर्मा सन्तोष त्रिपाठी, सीमा श्री वास्तव,अन्नू द्विवेदी एवं ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता,मनिक चन्द्र,कमलेश राठौर, ,सचिव , संजय श्रीवास, शिवसागर अवस्थी,पवन तिवारी, हेमंत वर्मा सचिन निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य , रोजगार सेवक शिवकुमार कुशवाहा,मुहर सिंह, राधवेंद्र सिंह राजावत, निलेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, हाशमी,आदि मौजूद रहे जिसमे उन्हे बैग डायरी पैन आदि वितरण किया गया एव जल जीवन मिशन का परिचय ,पानी समिति के गठन ,जल संचय के प्रकार,सेहत को सुरक्षित रखने के लिए जल की आवश्यकता ,जल गुणवत्ता आदि के बारे मे जानकारी दी गयी।
