Two died in an accident in Malipur Thana kshetra in Ambedkarnagar.

सीएचसी में मौजूद पुलिसकर्मी व अन्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अंबेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र में पिकअप और बाइक में हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे। घटना के बाद बाइक की टंकी फटने से आग भी लग गई।

सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राणनाथपुर निवासी महेंद्र नारायण तिवारी (60) रविवार को अपने एक रिश्तेदार राजन पांडेय (19) के साथ मालीपुर आए थे। गुवावा जमालपुर बाजार के पास  पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। दोनों गिर पड़े। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। किसी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।

ये भी पढ़ें – एएसपी ने किया रेप!: ‘मुझे स्टडी मटीरियल देने के बहाने होटल में बुलाया’, बेहोश कर बनाए संबंध; पीड़िता की जुबानी

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: गुपचुप तरीके से प्रत्याशी घोषित कर रही है सपा, ये नाम हुए तय, कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीटें

टक्कर के चलते बाइक की टंकी फटने से आग भी लग गई। इससे बगल ही गिरा राजन झुलस गया। कुछ ही देर बाद पहुंची एंबुलेंस से दोनों को नगपुर सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *