
हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी मार्ग पर मंगलवार देर रात पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी और पेड़ में जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि पिकअप में सवार लोग घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए सीएएचसी भेजा गया है।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौसार निवासी इमरान (25) अपने ममेरे भाई अरमान (18) के साथ मंगलवार देर रात बाइक से ताजिया देखने बरेठी जा रहे थे। फतेहपुर बाराबंकी मार्ग पर अहिरनपुरवा गांव के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी और असंतुलित होकर पेड़ में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
पेड़ से टकराई पिकअप पलटने से उसमें सवार दो लोग उसी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप का अगला हिस्सा काटकर उनको बाहर निकाल कर उपचार के लिए देवा सीएचसी भेज दिया। युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा है। फतेहपुर के कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।