{“_id”:”680946eb454b13e12a0f8af2″,”slug”:”two-digs-three-captains-five-cos-could-not-solve-the-kamlesh-murder-case-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-540067-2025-04-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: दो डीआईजी, तीन कप्तान, पांच सीओ भी नहीं कर सके कमलेश हत्याकांड का खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। हाई प्रोफाइल कमलेश यादव हत्याकांड का तीन साल बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी जबकि इस दौरान तीन कप्तान समेत दो डीआईजी एवं पांच सीओ बदल चुके। खुलासे के लिए एसआईजी लगाई गई। इसके बावजूद पुलिस खुलासा कर पाने में फेल साबित हुई। आज भी उसके सामने खुलासा करने की चुनौती है। कमलेश के परिजनों को आज भी खुलासे का इंतजार है। सीपरी बाजार के रॉयल सिटी पुलिया के पास 14 जनवरी 2022 को रक्सा के सिजवाहा गांव निवासी कमलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कमलेश बड़ा प्रापर्टी डीलर था। कम समय में उसने करोड़ों रुपये की अकूत संपत्ति जुटा ली थी। उसकी हत्या ने सनसनी पैदा कर दी। शुरू से पुलिस इस मामले को हल्के अंदाज में निपटाने की कोशिश में रही। पुलिस इसे हत्या नहीं मान रही थी लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो गोली मिलने पर पुलिस को छानबीन शुरू करानी पड़ी। तत्कालीन एसएसपी शिवहरि मीना ने स्वॉट को जिम्मेदारी दी। घटना के नौ माह बाद तत्कालीन एसपी सिटी राधेश्याम राय की अगुवाई में तीन सीओ की टीम बनी। यह टीम भी खुलासा नहीं कर सकी। इसके बाद तत्कालीन सीओ क्राइम डा.प्रदीप की अगुवाई में एसआईटी बनी। वह भी इसका खुलासा नहीं कर सकी। हत्याकांड के बाद से अब तक तीन कप्तान, दो डीआईजी, पांच सीओ, 15 इंस्पेक्टर समेत 10 विवेचक बदल चुके। मामले के खुलासे के लिए पुलिस 300 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी। इसके बावजूद पुलिस के लिए यह अनसुलझी गुत्थी बनी है। े