loader

Two employees injured when valve burst while installing CNG cylinder



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। रविवार दोपहर इलाइट चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में सीएनजी किट लगाते समय वॉल्व फटने से दो कर्मचारी घायल हो गए। दोनों मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं।

रविवार दोपहर करीब एक बजे इलाइट चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप में सीएनजी किट लगाने का काम दिल्ली से आई टीम कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीओटू सिलेंडर लगाते समय वह अचानक छिटक कर नीचे जा गिरा। इससे उसका वॉल्व फट गया। प्रेशर के साथ वॉल्व वहां खड़े पेट्रोल पंप कर्मी पॉल कॉलोनी निवासी कालका प्रसाद कुशवाहा के पांव में जा धंसा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद सुभाष को भी चोट आ गई। हादसे से पेट्रोल पंप में अफरातफरी मच गई। थोड़ी देर में नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक घायल को हालत सामान्य है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *