{“_id”:”66f1dc87d702795f990210c5″,”slug”:”two-friends-attacked-with-knife-referred-to-jhansi-jhansi-news-c-131-1-sjhs1012-121344-2024-09-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: दो दोस्तों पर चाकू से हमला, झांसी रेफर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। दोस्तों के साथ खाना खा रहे दो युवकों पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
रविवार रात कोतवाली अंतर्गत गोविंद सागर बांध के पास हाईवे किनारे स्थित बुंदेलखंड ढाबा पर विकास रजक (26) निवासी सिविल लाइन अपने दोस्त शिवम पांडया (30), मयंक सेन, निखिल कनौजिया व अभिनव घावरी के साथ खाना खाने गया था। इसी दौरान ढाबे पर आठ युवक पहुंचे। आरोपी विकास व शिवम के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने विकास व शिवम से मारपीट करने लगे। साथ ही चाकू से हमला कर दिया। दोनों दोस्त विकास व शिवम लहूलुहान हो गए। ढाबे पर हुई घटना से भगदड़ मच गई और खाना खा रहे लोग भाग निकले। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे।
पांच नामजद सहित आठ पर मुकदमा : दो युवकों पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने घायल विकास के पिता लल्लूलाल रजक निवासी सिविल लाइन की तहरीर पर शिवांशु रावत, विनय चौबे निवासी नईबस्ती, रिक्की तिवारी निवासी मोहल्ला आजादपुरा, मोनू यादव, राजा यादव निवासी लेड़ियापुरा व 2-3 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
ढाबे पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आवेश में आकर एक पक्ष द्वारा दो युवकों पर किसी नुकीली वस्तु से हमला किया गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी सदर