Bareilly Road Accident News : सुभाषनगर के पांच युवक कार से नानकमत्ता घूमने जा रहे थे। देवरनियां इलाके में इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। तीन घायल हुए हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।

{“_id”:”673c6dd69085629a24000478″,”slug”:”two-friends-dies-in-car-accident-in-bareilly-2024-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बरेली में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, नानकमत्ता जा रहे दो दोस्तों की मौत, तीन घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गौरव और सुनील बजाज के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई। तीन युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
थाना सुभाषनगर क्षेत्र के पांच युवक कार से मंगलवार दोपहर उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे थे। देवरनियां इलाके में इनकी कार सड़क किनारे पेड़ में टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार के परखच्चे हो गए। हादसे में साइकिल व्यापारी सुनील बजाज और नेकपुर निवासी गौरव की मौत हो गई।