Two injured when a PRV hits a tree in laharpur in Sitapur.

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई पीआरवी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सीतापुर जिले की लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात गश्त करने के दौरान पुलिस की पीआरवी पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक व सिपाही घायल हो गए। इनका इलाज जारी है।

भदफर मार्ग पर रमना फॉर्म के निकट एक पीआरवी पेड़ से सुबह चार बजे के लगभग टकराई। जिसके कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

हादसे में चालक शिवनारायण सहित प्रदीप व आरक्षी सुबोध  गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *