तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुर में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया। चंद्रपुर के मजरा कस में जितेंद्र विश्वकर्मा के दो मासूम पुत्र नौ वर्षीय दिव्यांश उर्फ आयुष और सात वर्षीय सूर्यांश, सुबह करीब 11 बजे अचानक एक कुएं में गिर गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को कुएं से निकाला और उपचार के लिए तालबेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

घटना की सूचना मिलते ही तालबेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी सीएचसी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस हादसे से जितेंद्र विश्वकर्मा के परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चों के परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए शवों को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाने की मांग की, जिसके चलते सीएचसी में कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को कब्जे में लिया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि कुआं खुला होने के कारण यह हादसा हुआ, जिसके लिए प्रशासन को सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। जानकारी के बाद एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने प्रभारी तहसीलदार रविंद्र कुमार को मौके पर भेजा जिसके बाद में सीओ अभय नारायण भी मौके पर पहुंचे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *