न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 07 Aug 2024 10:45 PM IST

Kanpur News: चोरी की दाल खरीदने के आरोप में कारोबारी के साथ ही उनके बेटे को भी बिठूर पुलिस उठा लाई थी। थाने से छोड़ने के एवज में पिता से रुपये वसूले थे। डीसीपी ने प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर दो दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।


Two inspector suspended on the charge of extortion

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos



विस्तार


वसूलीबाजों पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस कमिश्नर ने अपने विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी पश्चिम ने बिल्हौर थाने में तैनात दो दरोगाओं को मंगलवार रात को निलंबित कर दिया है। वहीं, इंस्पेक्टर की भूमिका पर भी जांच बैठा दी है। आरोप है कि चोरी की दाल खरीदने के मामले में पुलिस पिछले माह कारोबारी के साथ ही उनके बेटे को भी उठा लाई थी। पिता गुहार लगाता रहा कि उनका बेटा बेकसूर है।

Trending Videos

इसके बाद भी 38 हजार रुपये वसूलने के बाद बेटे को थाने से छोड़ा गया था। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिल्हौर थाना क्षेत्र के जानकी पैलेस गेस्ट हाउस के सामने विजय कटियार के गल्ले के गोदाम की दीवार काटकर उर्द व मूंग दाल की 11 बोरी चोरी हो गईं थीं। सुबह विजय ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *