Kanpur News: चोरी की दाल खरीदने के आरोप में कारोबारी के साथ ही उनके बेटे को भी बिठूर पुलिस उठा लाई थी। थाने से छोड़ने के एवज में पिता से रुपये वसूले थे। डीसीपी ने प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर दो दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वसूलीबाजों पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस कमिश्नर ने अपने विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी पश्चिम ने बिल्हौर थाने में तैनात दो दरोगाओं को मंगलवार रात को निलंबित कर दिया है। वहीं, इंस्पेक्टर की भूमिका पर भी जांच बैठा दी है। आरोप है कि चोरी की दाल खरीदने के मामले में पुलिस पिछले माह कारोबारी के साथ ही उनके बेटे को भी उठा लाई थी। पिता गुहार लगाता रहा कि उनका बेटा बेकसूर है।
इसके बाद भी 38 हजार रुपये वसूलने के बाद बेटे को थाने से छोड़ा गया था। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिल्हौर थाना क्षेत्र के जानकी पैलेस गेस्ट हाउस के सामने विजय कटियार के गल्ले के गोदाम की दीवार काटकर उर्द व मूंग दाल की 11 बोरी चोरी हो गईं थीं। सुबह विजय ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए।