
राजस्थान से बिहार ले जाई जा रही 25 लाख की 103 पेटी शराब के साथ रविवार रात बकेवर पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से तीन आरोपी फरार हो गए। जांच में पता चला कि पकड़ी गई पिकअप कासगंज से चोरी की गई थी और उसका नंबर प्लेट भी फर्जी था।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कानपुर आगरा हाईवे पर एक होटल के पास एसओ विपिन मलिक पुलिस बल के साथ रविवार रात चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक पिकअप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार पांच बदमाश भागने लगे।