संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 03 Apr 2025 11:16 PM IST

Two lakh rupees cash stolen from grocery shop


loader



मैनपुरी। आगरा रोड स्थित एक किराना की दुकान पर करीब एक माह पहले आए युवक ने बहन की शादी के लिए सामान खरीदने की बात कही। इस दौरान दुकान में रखे दो लाख रुपये चोरी कर भाग गया। सीसीटीवी से चोर का पता लगने के बाद पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली में केस दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास काॅलोनी के रहने वाले उमानंद गुप्ता ने बताया कि आगरा रोड पर पुत्र की किराना की दुकान है। 23 फरवरी की शाम को वह दुकान पर बैठे हुए थे। तभी एक व्यक्ति वहां आया और बताया कि उसका नाम राजीव है और वह किर्रा गांव का रहने वाला है। बहन की शादी के लिए उसे चीनी, घी, रिफाइंड आदि किराने का सामान चाहिए। पुत्र प्रबल ने सारा सामान लिख लिया। 5 मार्च की दोपहर को वह व्यक्ति दुकान पर आया और कहा कि उसका ट्रैक्टर आ रहा है। उसका लिखाया गया, सारा सामान निकलवा दो। वह उनका पुत्र और नौकर ग्राहकों में व्यस्त थे। इस बीच आरोपी मौका पाकर रेक में रखे दो लाख रुपये निकाल वहां से भाग गया। उसके जाने के बाद जब सीसीटीवी देखे तो जानकारी हुई। पता चला कि दुकान से रुपये चुराने वाले व्यक्ति का नाम राजीव नहीं बल्कि आलोक शाक्य निवासी उददैतपुर अभई है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *