कोंच। ई रिक्शा चालक के सूने घर में घुसे चोरों ने जेवर-नकदी व पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। जब वह परिवार सहित घर लौटा तो बिखरा सामान और गायब जेवर व नकदी देख उसको चोरी होने की जानकारी हुई। पुलिस जांच में जुटी है।
रेढ़र थाना क्षेत्र के महतवानी गांव निवासी सुंदरम पांचाल पिछले कई वर्षो से कोंच के मोहल्ला जवाहर नगर में रहता है। वह यहीं रहकर ई रिक्शा चलाता है। रविवार की दोपहर वह अपने परिवार सहित कार से ओरछा स्थित रामराजा सरकार के दर्शन करने गया था। सोमवार की सुबह 4 बजे जब वह वापस लौटा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था, अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे।
इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि चोर ट्रॉली बैग में रखे पत्नी का मंगलसूत्र, ओम, जोड़ियां व कमरपेटी व बक्से में रखे 60 हजार रुपये की नकदी, एलसीडी टीवी, पीतल के बर्तन व बच्चे की गुल्लक भी चोर ले गए हैं। बताया कि चोर चोरी करने वाले औजार छोड़ गए हैं। सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि आस पास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।