
झांसी में रविवार आधी रात के बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि तीसरे बदमाश को घेरकर पकड़ लिया गया। चोरी के मामले में तीनों वांछित थे। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस समेत चोरी का सामान बरामद किया है। घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, बड़ागांव गेट बाहर पलक पैलेस के पास रहने वाले शांतनु दुबे के घर का ताला तोड़कर नकदी समेत जेवरात चुरा लिए गए थे। बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। उसके बाद से पुलिस उनका सुराग लगाने में जुटी थी। रविवार रात बाबा का आटा मुसा रोड के पास तीनों के होने की सूचना मिली। कोतवाल राजेश पाल की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पूछताछ में एक ने अपना नाम सलमान खान निवासी गोसाईपुरा एवं राहुल वाल्मीकि निवासी भांडेरी गेट काली माता मंदिर के पास एवं तीसरे ने नाम अरुण निवासी लोहागढ़ डबरा बताया। सलमान और राहुल गोली लगने से घायल हुए। ब्यूरो