Two miscreants riding a bike shot a young man in the leg

थाना हाथरस गेट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तिपरस के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने 29 जनवरी को युवक के पैर में गोली मार दी। हाथ में लगा थैला छीन लिया। थैले में 15 हजार रुपये थे। युवक घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचा। लूट की सूचना पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। मामले में एसपी ने हल्का इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

चाहत (18) पुत्र चिरंजीलाल नगला खिरनी थाना चदपा मथुरा में एक कारखाने में साड़ी की छपाई का काम करता है। 29 जनवरी को वह मथुरा से नगला खिरनी जा रहा था। चाहत ने बताया कि रास्ते में टिपरस के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। उससे मोबाइल छीन लिया। रुपयों से भरा थैला छीनने का प्रयास किया तो चाहत विरोध किया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी। बदमाश थैला लेकर फरार हो गए। घायल युवक मुश्किल से जिला अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसपी, सीओ जिला अस्पताल पहुंच गए। 

जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली लगी है। युवक ने बताया कि वह रुपये लेकर नगला खिरनी जा रहा था। तिपरस के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर रुपयों से भरा थैला छीन लिया। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में हल्का प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।- निपुण अग्रवाल, एसपी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *