कोंच (जलौन)। स्कूल कर्मी जितेंद्र अहिरवार की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद व उनका नाती राजा अभी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम रिपोर्ट में नहीं थे, लेकिन जांच में उनके नाम सामने आए हैं। पुलिस मामले में पूर्व बसपा विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज व उसके बेटे अमन को पहले ही जेल भेजा चुकी है।
कोतवाली क्षेत्र के घमूरी गांव निवासी स्कूल कर्मी जितेंद्र अहिरवार (45) का लहूलुहान हालत में शव नौ अगस्त को कार सवार सीएचसी में छोड़कर भाग गए थे। सूचना पर पहुंचे जितेंद्र के परिजनों ने पूर्व विधायकों पर हत्या का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा काटा था। जितेंद्र के पुत्र नितिन ने कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद, उनके पुत्र बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह पंकज व दोनों पौत्र अमन उर्फ मिक्की, राजा व अमित समेत एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने 14 अगस्त को अजय सिंह व उनके छोटे बेटे अमन को गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो और आरोपी जवाहर नगर निवासी सलीम अहमद व गांधी नगर निवासी गोविंद को तिलक नगर स्थित पुष्पा गार्डन के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम रिपोर्ट में नहीं थे। पुलिस की जांच में इनके नाम उजागर हुए हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपियों ने मिक्की के साथ मिलकर पूर्व विधायकों के सामने जितेंद्र अहिरवार की पीट पीटकर हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जितेंद्र के शरीर पर पांच चोटें मिली थीं।
एएसपी प्रदीप कुमार का कहना है कि सलीम अहमद और गोविंद के नाम रिपोर्ट में नहीं थे। पुलिस की जांच में इनके नाम उजागर हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही अब तक चार लोगों को जेल भेजा जा चुका है। जांच जारी है, कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं। आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक राम प्रसाद अहिरवार उनका नाती राजा व अन्य अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।