{“_id”:”6737a8b12ce4a505ee0713e7″,”slug”:”two-more-cases-of-dengue-found-number-of-patients-reached-57-orai-news-c-224-1-ori1005-122212-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: डेंगू के दो और केस मिले, मरीजों की संख्या 57 तक पहुंची”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। मौसम परिवर्तन के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी के साथ डेंगू के मरीज भी निकल रहे है। जिले में अलग- अलग स्थानों पर डेंगू के दो नए केस आए है। इसी के साथ डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है।
शहर के मोहल्ला लहारियापुरवा निवासी जितेंद्र (33) व बघौरा निवासी अमित (10) को बुखार आ रहा था। चिकित्सकों की सलाह पर मेडिकल कॉलेज में उनकी एलाइजा जांच कराई गई। जहां उनकी डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेंगू के मरीज मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित मरीजों के घरों में जाकर निरोधात्मक कार्रवाई की।
उनके परिजनों के बुखार के सैंपल लिए। साथ ही आसपास लार्वा की छिड़काव कराया। एसीएमओ व संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों मरीज की बुखार आने पर जांच कराई गई थी, इसमें उनकी डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनों मरीजों की हालत ठीक है। स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू मरीजों की निगरानी कर रही है। उन्होंने बुखार आने पर जांच कराने की सलाह दी है।